“WAR 2 ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, रिकॉर्ड तोड़ कमाई !

WAR 2 ने पहले दिन कमाए 52 करोड़ रुपये

नई दिल्ली: रितिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘WAR 2’ 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। रिलीज से पहले फिल्म को लेकर कई तरह की आशंकाएं जताई जा रही थीं। प्रमोशन (Promotion) के दौरान दर्शकों में ज्यादा उत्साह नहीं दिखा, वहीं यह फिल्म सुपरस्टार रजनीकांत की ‘कुली’ के साथ बॉक्स ऑफिस शेयर कर रही थी। ऐसे में माना जा रहा था कि फिल्म की ओपनिंग औसत रहेगी।

रिलीज के बाद शुरुआती रिव्यू भी खास बेहतर नहीं रहे। कमजोर स्क्रिप्ट और खराब वीएफएक्स को लेकर फिल्म को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया। इसके बावजूद ‘WAR 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की। ट्रेड रिपोर्ट्स (Trade Reports) के अनुसार, फिल्म ने पहले दिन 52 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की। इसमें से हिंदी मार्केट से 29 करोड़ रुपये और तेलुगू रीजन (Telegu Region) से 23 करोड़ रुपये की कमाई हुई।

हालांकि, ओपनिंग के मामले में यह फिल्म साल 2019 में रिलीज हुई पहली ‘WAR’ से थोड़ी पीछे है। उस समय फिल्म ने पहले दिन 53 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया था।

स्टार कास्ट के मामले में फिल्म बेहद दमदार है। इसमें रितिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी के साथ अनिल कपूर और आशुतोष राणा जैसे कलाकार भी नजर आए हैं। इसके अलावा, क्रेडिट सीन (Credit Scene) में बॉबी देओल की झलक ने फैंस को चौंका दिया।फिल्म को डायरेक्ट अयान मुखर्जी ने किया है। ये फिल्म स्पाई यूनिवर्स की छठी फिल्म है। WAR 2 को 2024 के स्‍वतंत्रता दिवस पर ही रिलीज किया जाना था, लेकिन जब ‘टाइगर 3’ उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई, तो इसके मेकर्स ने ‘वॉर 2’ की रिलीज डेट एक साल आगे बढ़ा दिया।

अब देखने वाली बात यह होगी कि फिल्म आगे भी अपनी शानदार शुरुआत को बरकरार रख पाती है या अमिताभ बच्चन, आमीर खान एवं कैटरीना कैफ जैसे बड़े स्टारकास्ट वाली फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ की तरह बंपर ओपनिंग के बाद फिसल जाती है।

Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *