गृहमंत्री सम्राट चौधरी का सख्त एक्शन: बिहार में योगी मॉडल जैसा एनकाउंटर!
बेगूसराय में पुलिस–एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई, मुठभेड़ में कुख्यात बदमाश घायल; मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़।
बिहार में गृहमंत्री का पद संभालते ही सम्राट चौधरी का सख्त एक्शन जमीन पर साफ दिखाई देने लगा है। पुलिस पूरी तरह एक्टिव मोड में आ चुकी है और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए लगातार अभियान चला रही है। शुक्रवार रात इसी अभियान के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई।

सम्राट चौधरी के गृहमंत्री बनते ही बिहार पुलिस का अंदाज़ भी अब उत्तर प्रदेश मॉडल जैसा नजर आने लगा है। बेगूसराय पुलिस ने एक एनकाउंटर में एक बदमाश को घायल कर दिया। पुलिस और एसटीएफ ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के दियारा इलाके में चल रही एक मिनी गन फैक्ट्री का पर्दाफाश किया।
सूचना मिली थी कि दियारा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अवैध हथियारों की खरीद-बिक्री हो रही है। एसटीएफ को यह भी इनपुट मिला कि कई कुख्यात अपराधी इसी इलाके से हथियार सप्लाई कर रहे हैं। इसके बाद एसटीएफ और बेगूसराय पुलिस की संयुक्त टीम दियारा पहुंची और छापेमारी शुरू की।
टीम ने जैसे ही इलाके को चारों ओर से घेरा, अपराधियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी और भागने की कोशिश की। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। मुठभेड़ में तेघड़ा थाना क्षेत्र के बनाहरा निवासी कुख्यात शिवदत्त राय गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने घायल शिवदत्त राय को कब्जे में लेकर तुरंत बेगूसराय सदर अस्पताल भेजा, जहां उसका इलाज चल रहा है।

Author
संजना झा पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव रखती हैं। वर्तमान में वह हिंदी माइक में बतौर असिस्टेंट एडिटर कार्यरत हैं। उन्हें समसामयिक घटनाएँ, राजनीति एवं लाइफस्टाइल जैसे विषयों में गहरी समझ और लेखन का व्यापक अनुभव प्राप्त है। अपनी खोजपरक दृष्टि, तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विषयों की गहराई तक पहुंचने की शैली के लिए वह जानी जाती हैं।
ज्वाइनिंग डेट: 16 अगस्त 2025

