बॉलीवुड–साउथ का महा-मिलन: जेलर 2 में शाहरुख खान की एंट्री कन्फर्म?

14 साल बाद बड़े पर्दे पर साथ दिखेंगे रजनीकांत और शाहरुख खान, ‘जेलर 2’ में SRK के कैमियो की मिथुन चक्रवर्ती ने की पुष्टि

अगर बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान हैं, तो साउथ सिनेमा पर रजनीकांत का राज है। ऐसे में जब सिनेमा के ये दो दिग्गज एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आएँ, तो फैंस का उत्साह चरम पर होना तय है। अब करीब 14 साल बाद एक बार फिर दर्शकों को यह ऐतिहासिक पल देखने को मिलने वाला है, जब रजनीकांत और शाहरुख खान एक ही फिल्म में स्क्रीन स्पेस शेयर करते नजर आएंगे।

इस बड़ी जानकारी का खुलासा किसी आधिकारिक ऐलान से नहीं, बल्कि अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती की बातचीत से हुआ है। दरअसल, मिथुन चक्रवर्ती ने SITI सिनेमा से खास बातचीत के दौरान अपनी आने वाली फिल्म ‘जेलर 2’ को लेकर चर्चा की। इस फिल्म में मुख्य भूमिका रजनीकांत निभा रहे हैं।
बातचीत के दौरान मिथुन चक्रवर्ती ने ‘जेलर 2’ के को-स्टार्स के नाम गिनाते हुए बताया कि फिल्म में मोहनलाल, शाहरुख खान, राम्या कृष्णन और शिवकुमार नजर आएंगे। मिथुन के इस बयान के बाद फिल्म से जुड़े मेकर्स इसे ‘जेलर 2’ में शाहरुख खान की एंट्री की पुष्टि के तौर पर देख रहे हैं।

हालांकि, रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहरुख खान का किरदार फिल्म में फुल-फ्लेज रोल नहीं होगा, बल्कि वह एक दमदार कैमियो करते नजर आएंगे। इसके बावजूद उनकी मौजूदगी फिल्म के लिए किसी बड़े सरप्राइज से कम नहीं मानी जा रही है।

गौरतलब है कि इससे पहले 2011 में रिलीज हुई साइंस-फिक्शन फिल्म ‘रा.वन’ में भी रजनीकांत ने शाहरुख खान की फिल्म में कैमियो किया था। अब एक बार फिर यह सुपरहिट जोड़ी बड़े पर्दे पर साथ नजर आने वाली है, जिसे लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। subtaital Meta slug

Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *