
माखन चोर के संग उमंगों का पर्व – जन्माष्टमी का उल्लास
भक्ति, रंग और परंपराओं में डूबा श्रीकृष्ण जन्मोत्सव माखन चोर के संग उमंगों का पर्व – जन्माष्टमी का उल्लासभक्ति, रंग और परंपराओं में डूबा श्रीकृष्ण जन्मोत्सव आज भाद्रपद मास की अष्टमी है और चारों तरफ़ सिर्फ एक ही नाम गूंज रहा है – “जय कन्हैया लाल की!”भगवान विष्णु के आठवें अवतार, नंद के लाल श्रीकृष्ण…