“गोविंदा और सुनीता के तलाक की सच्चाई: अफवाह या हकीकत?”

बॉलीवुड के मशहूर कपल के रिश्ते पर उठे सवाल, क्या सच में टूट रही है शादी?

मुंबई: शुक्रवार को ऐसी रिपोर्टें सामने आईं जिनमें दावा किया गया कि बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने तलाक की अर्जी दाख़िल की है। हालांकि, अब तक न तो गोविंदा और न ही सुनीता की तरफ़ से इस ख़बर की कोई आधिकारिक पुष्टि हुई है।

एयरपोर्ट पर दिखे गोविंदा

शुक्रवार शाम को गोविंदा मुंबई एयरपोर्ट पर नज़र आए। इस दौरान वह पूरी तरह सफेद कपड़ों में, चश्मा लगाए हुए दिखाई दिए। उन्होंने मीडिया कैमरों की ओर मुस्कुराते हुए हाथ हिलाया और उड़ते किस भी दिए। उनके साथ उनकी टीम भी मौजूद थी। एयरपोर्ट पर मौजूद कुछ फैंस उन्हें देखकर रिकॉर्डिंग करते दिखे, लेकिन वह सीधे तौर पर उनसे मिलने में झिझकते नज़र आए।

तलाक की खबरें

जानकारी के अनुसार सुनीता आहूजा ने 5 December 2024 को बांद्रा फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी दायर की थी। बताया गया कि उन्होंने यह अर्जी मारपीट, बेवफाई और अकेला छोड़ने जैसी वजहों के आधार पर दी थी। रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि गोविंदा कोर्ट में पेश नहीं हुए थे, जिसके बाद मई 2025 में उन्हें शो-कॉज नोटिस भेजा गया। जून से दोनों कोर्ट-काउंसलिंग के ज़रिए मामले को सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि, अब तक गोविंदा, सुनीता या उनके वकीलों की तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

गोविंदा – सुनीता की शादी

गोविंदा – सुनीता ने 11 मार्च 1987 को शादी की थी, लेकिन इसे 4 साल तक सार्वजनिक नहीं किया गया। उनके दो बच्चे हैं – बेटी नर्मदा और बेटा यशवर्धन। हाल ही में सुनीता ने एक व्लॉग में कहा था कि उनका साल मुश्किल भरा रहा है और उन्होंने मां काली से प्रार्थना की कि जो भी उनके रिश्ते को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करे, उसे सज़ा मिले।

आख़िरी फिल्म

गोविंदा आखिरी बार 2019 में फिल्म ‘रंगीला राजा’ में नज़र आए थे।

Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *