विधायक संजय पाठक की कंपनियों पर 443 करोड़ की रिकवरी, अंतिम नोटिस जारी
खनन घोटाले में पाठक कंपनियों को 443 करोड़ का नोटिस जारी जबलपुर जिले में खनन नियमों के गंभीर उल्लंघन के आरोपों के बीच प्रशासन ने बीजेपी विधायक संजय पाठक से संबद्ध मानी जा रही तीन कंपनियों पर 443 करोड़ रुपये की रिकवरी का अंतिम नोटिस जारी कर दिया है।नोटिस आनंद माइनिंग, निर्मला मिनरल्स और पेसिफिक…
