लोकसभा में जी राम जी बिल पारित, विपक्ष का भारी बवाल!
14 घंटे की लंबी बहस के बाद सरकार ने विधेयक कराया पारित, शिवराज सिंह चौहान ने विपक्ष पर साधा निशाना
लोकसभा में 18 दिसंबर 2025 को भारी हंगामे और तीखे विरोध के बीच भारत गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन (ग्रामीण) यानी VB–G Ram G बिल पारित कर दिया गया। बिल के पास होते ही विपक्षी सांसदों ने सदन में जोरदार नारेबाजी शुरू कर दी और विरोध स्वरूप विधेयक से जुड़े कागज फाड़कर फेंक दिए। हालात इतने बिगड़ गए कि लोकसभा अध्यक्ष को कार्यवाही अगले दिन तक के लिए स्थगित करनी पड़ी।
बिल पर चर्चा के दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सरकार का पक्ष मजबूती से रखा। उन्होंने कहा कि सरकार किसी भी वर्ग या क्षेत्र के साथ भेदभाव नहीं करती। शिवराज ने महात्मा गांधी का उल्लेख करते हुए कहा कि बापू देश की प्रेरणा हैं और सरकार के लिए पूरा भारत एक समान है। उन्होंने कहा कि देश सरकार के लिए केवल जमीन का टुकड़ा नहीं, बल्कि साझा भावना और जिम्मेदारी है।
इस दौरान कांग्रेस सांसद केजी वेणुगोपाल ने मांग की कि इस विधेयक को स्थायी समिति या संयुक्त संसदीय समिति को भेजा जाए। हालांकि, लोकसभा अध्यक्ष ने यह कहते हुए प्रस्ताव खारिज कर दिया कि इस बिल पर पहले ही 14 घंटे से ज्यादा चर्चा हो चुकी है। विपक्ष की नारेबाजी के बीच शिवराज सिंह चौहान ने बहस जारी रखने की अपील की।
कृषि मंत्री ने कांग्रेस पर नामकरण की राजनीति करने का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकारों के दौरान कई योजनाओं, सड़कों और संस्थानों के नाम नेहरू परिवार के सदस्यों पर रखे गए। शिवराज ने कहा कि योजनाओं के नाम को लेकर कांग्रेस को आपत्ति जताने का नैतिक अधिकार नहीं है।
इससे पहले कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने 16 दिसंबर को इस विधेयक का विरोध करते हुए कहा था कि हर योजना का नाम बदलने की प्रवृत्ति समझ से परे है। गौरतलब है कि VB–G Ram G बिल, करीब 20 साल पुराने MGNREGA कानून की जगह लेगा। बुधवार को इस बिल पर देर रात 1:35 बजे तक चर्चा चली थी, जिसमें 98 सांसदों ने भाग लिया।

Author
संजना झा पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव रखती हैं। वर्तमान में वह हिंदी माइक में बतौर असिस्टेंट एडिटर कार्यरत हैं। उन्हें समसामयिक घटनाएँ, राजनीति एवं लाइफस्टाइल जैसे विषयों में गहरी समझ और लेखन का व्यापक अनुभव प्राप्त है। अपनी खोजपरक दृष्टि, तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विषयों की गहराई तक पहुंचने की शैली के लिए वह जानी जाती हैं।
ज्वाइनिंग डेट: 16 अगस्त 2025

