घुसपैठियों पर सख्त संदेश, बिहार में चार दीपावली का वादा – अमित शाह

अररिया से अमित शाह का चुनावी बिगुल, कहा – बिहार में मनेंगी चार दीपावली

चुनावी माहौल गरमाया

बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने से पहले ही सियासत तेज़ हो गई है। हर पार्टी जनता को लुभाने की कोशिश में जुटी है। इसी कड़ी में शनिवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अररिया पहुंचे। यहाँ उन्होंने बड़ी जनसभा को संबोधित किया और एनडीए के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश की। शाह के भाषण के दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे और भीड़ ने जगह-जगह तालियां बजाकर उनका समर्थन जताया।

चार दीपावली का ज़िक्र

सभा में शाह ने कहा कि इस बार बिहार चार-चार दीपावली मनाएगा। उन्होंने इसके पीछे वजह भी बताई –

  1. पहली, जब भगवान राम अयोध्या लौटे थे।
  2. दूसरी, जब पीएम मोदी ने 75 लाख जीविका दीदियों के खाते में पैसे भेजे।
  3. तीसरी, जीएसटी में 395 से ज़्यादा चीजों के दाम कम किए गए।
  4. चौथी, जब एनडीए सरकार बनेगी और 160 से ज़्यादा सीटें जीतेगी।

घुसपैठियों पर हमला

अमित शाह ने मंच से ‘जय श्रीराम’ के नारे भी लगवाए। उन्होंने कहा – बीजेपी चुन-चुनकर हर घुसपैठिए को देश से बाहर करेगी। राहुल गांधी और लालू प्रसाद जैसे नेता इन्हें बचाना चाहते हैं, लेकिन हमारा संकल्प साफ है।” भीड़ ने इस पर जोरदार नारेबाजी की और माहौल पूरी तरह चुनावी रंग में बदल गया।

राम मंदिर और मोदी सरकार की उपलब्धियां

शाह ने कहा कि लालू यादव के वक्त राम मंदिर का काम लटकाया गया। मगर मोदी सरकार ने अयोध्या में भव्य मंदिर बनवाया। “550 साल तक रामलला तंबू में रहे, आज मंदिर में विराजमान हैं और जल्द ही वहां ध्वजा भी फहरेगी।”

उन्होंने मोदी सरकार की उपलब्धियों में धारा 370 हटाना, तीन तलाक समाप्त करना और सीएए लागू करने जैसे कदम गिनाए।

विकास का वादा

गृहमंत्री ने आंकड़े पेश कर कहा कि यूपीए सरकार ने 10 साल में बिहार को 2.80 लाख करोड़ ही दिया था, जबकि मोदी सरकार ने 2014 से 2025 तक 16 लाख करोड़ रुपये दिए। शाह ने यह भी कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत की अर्थव्यवस्था 11वें से चौथे स्थान पर पहुंची है और देश पहले से ज्यादा सुरक्षित हुआ है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे विकास औ

Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *