अमित शाह का बयान – यह चुनाव बिहार के भविष्य का फैसला करेगा
समस्तीपुर में बोले गृह मंत्री अमित शाह, कहा– NDA के पांच दल मिलकर लड़ रहे हैं चुनाव
समस्तीपुर, बिहार: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को समस्तीपुर में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव बिहार के भविष्य को तय करेगा। उन्होंने कहा कि यह चुनाव सिर्फ सत्ता परिवर्तन का नहीं, बल्कि बिहार को जंगलराज से पूरी तरह मुक्ति दिलाने का चुनाव है।
अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिहार में विकास की एक नई सोच आई है। उन्होंने जनता से अपील की कि राज्य में स्थिर और मजबूत सरकार बनाने के लिए एकजुट होकर एनडीए को समर्थन दें। शाह ने कहा, “हमारे यहां NDA के पांच दल – भाजपा, जदयू, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास), हम (सेक्युलर) और राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी – पांच पांडवों की तरह एक साथ चुनाव लड़ रहे हैं।”
गृह मंत्री ने कहा कि बिहार को इस समय मोदी जी का मजबूत नेतृत्व, नीतीश कुमार का अनुभव, चिराग पासवान का युवा जोश, जीतन राम मांझी की तपस्या और उपेंद्र कुशवाहा का अनुभव मिल रहा है। उन्होंने कहा कि यही एकता बिहार को नए विकास की दिशा में ले जाएगी।
शाह ने कहा कि केंद्र सरकार ने बिहार में सड़क, रेल और बिजली के क्षेत्र में ऐतिहासिक काम किए हैं। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग बिहार को पिछड़ेपन में झोंक चुके हैं, वे अब विकास की बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राजद और कांग्रेस की सरकारों के समय बिहार में भ्रष्टाचार और अपराध चरम पर था, लेकिन अब राज्य नई दिशा में बढ़ रहा है।
सभा में भारी भीड़ उमड़ी थी, जहां लोगों ने “मोदी-शाह जिंदाबाद” और “NDA फिर एक बार” के नारे लगाए। अमित शाह ने कहा कि जनता इस बार जंगलराज की वापसी नहीं, बल्कि विकासराज की जीत सुनिश्चित करेगी।

Author
संजना झा पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव रखती हैं। वर्तमान में वह हिंदी माइक में बतौर असिस्टेंट एडिटर कार्यरत हैं। उन्हें समसामयिक घटनाएँ, राजनीति एवं लाइफस्टाइल जैसे विषयों में गहरी समझ और लेखन का व्यापक अनुभव प्राप्त है। अपनी खोजपरक दृष्टि, तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विषयों की गहराई तक पहुंचने की शैली के लिए वह जानी जाती हैं।
ज्वाइनिंग डेट: 16 अगस्त 2025

