गृहमंत्री अमित शाह के बयान से बिहार में सियासी पारा हाई, विपक्ष हमलावर !
अमित शाह के बयान पर सियासी पारा हाई, विपक्ष हमलावर; नीतीश कुमार के नेतृत्व और मुख्यमंत्री पद पर उठे सवाल
बिहार में सियासी पारा हाई है… आरोप और प्रत्यारोप का दौर भी जारी है… इस कड़ी में देश के गृहमंत्री अमित शाह के एक बयान ने बिहार की सियायत में भूचाल ला दिया है… हर तरफ अब सवाल उठने लगे है कि क्या बिहार में कुछ बड़ा होने वाला है, एक तरफ विपक्ष ने इसको मुद्गा बना दिया,तो वही दूसरी तरफ ये सवाल उठने लगा कि क्या महाराष्ट्र की तरफ बीजेपी कुछ बड़ा करने वाली है..
दरअसल अमित शाह शुक्रवार से 3 दिन के बिहार दौरे पर थे..जहाँ उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पटना में मुलाकात की और दोनों के बीच लगभग 15 मिनट तक चुनावी रणनीति को लेकर चर्चा हुई…जिसके बाद अमित शाह ने बयान दिया कि बिहार चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जा रहा है…इसके बाद जो चुनाव के नतीजे आएंगे उसके बाद NDA की बैठक में विधायक दल का नेता चुना जाएगा…शाह ने आगे का पूरे NDA और बिहार को नीतीश कुमार पर भरोसा है….शाह के इस बयान के बाद सियासी पारा हाई हो गया…जिसके बात लल्लन सिंह को सफाई देनी पड़ी..
ललन सिंह ने कहा…
अमित शाह के बयान के बाद जेडीयू नेता और केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने सफाई दी हैं. उन्होंने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह के बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा है. गृह मंत्री बार-बार कह चुके हैं कि हम नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं. सीएम कौन होगा, यह एनडीए विधायक दल तय करेगा. यही परंपरा रही है….
शाह के इस बयान पर विपक्ष हमलावर
कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने शाह के इस बयान के बाद से बीजेपी पर बड़ा आरोप लगा दिया है…तिवारी ने आरोप लगाते हुए कहा है कि बीजेपी JDU को धोखा दे रही है…इतना ही नही उन्होंने आगे कहा कि “ऐसा कोई सगा नहीं,जिसको बीजेपी ने ठगा नही”…
दरअसल अब ये सवाल उठने लगा कि क्या बीजेपी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर अपना स्टैंड बदल रही है….क्या बीजेपी महाराष्ट की तरह एक नाथ शिंदे के चेहरे पर चुनाव लड़कर सीएम देवेंद्र फडणवीस को बना दिया है ऐसा ही कुछ खेल करने वाली है…

Author
संजना झा पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव रखती हैं। वर्तमान में वह हिंदी माइक में बतौर असिस्टेंट एडिटर कार्यरत हैं। उन्हें समसामयिक घटनाएँ, राजनीति एवं लाइफस्टाइल जैसे विषयों में गहरी समझ और लेखन का व्यापक अनुभव प्राप्त है। अपनी खोजपरक दृष्टि, तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विषयों की गहराई तक पहुंचने की शैली के लिए वह जानी जाती हैं।
ज्वाइनिंग डेट: 16 अगस्त 2025

