अमित शाह बोले — मोदी राज में भारत नक्सलवाद से मुक्त हो रहा है
लखीसराय में रैली के दौरान बोले शाह — जंगलराज खत्म कर विकास की राह पर चले बिहार
लखीसराय (बिहार): केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को लखीसराय में आयोजित एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत नई ऊंचाइयों की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने दावा किया कि मोदी सरकार ने देश से नक्सलवाद, आतंकवाद और भ्रष्टाचार जैसी तीन बड़ी चुनौतियों को खत्म करने की दिशा में ऐतिहासिक काम किया है।
अमित शाह ने कहा, “मोदी जी के शासन में भारत नक्सलवाद से लगभग मुक्त हो चुका है। पहले देश के 120 जिले नक्सल प्रभावित थे, आज वह घटकर केवल कुछ जिलों तक सीमित रह गए हैं। आतंकवाद पर भी मोदी सरकार ने निर्णायक प्रहार किया है। जो लोग पहले सीमा पार से गोली चलाते थे, अब वे डर के मारे सीमा के पास आने की हिम्मत नहीं करते।”
उन्होंने कहा कि बिहार को पूरी तरह से “जंगलराज” से मुक्त करने का समय आ गया है। शाह ने लोगों से अपील की कि वे आगामी चुनाव में कमल और तीर के निशान पर मतदान करें ताकि एनडीए की सरकार राज्य में स्थायी विकास की राह पर आगे बढ़ सके।
केंद्रीय गृह मंत्री ने महागठबंधन पर हमला करते हुए कहा कि राजद और कांग्रेस जैसी पार्टियां केवल परिवारवाद और वोट बैंक की राजनीति करती हैं। उन्होंने कहा, “तेजस्वी यादव और राहुल गांधी बिहार को पिछड़ापन देना चाहते हैं, जबकि मोदी जी का लक्ष्य है हर गरीब को पक्का घर, शौचालय और रोजगार देना।”
शाह ने बताया कि केंद्र सरकार बिहार के विकास के लिए लगातार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने राज्य के नक्सल प्रभावित इलाकों में सड़क, बिजली, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाओं का विस्तार किया है।
सभा के अंत में शाह ने कहा, “अब बिहार को बंदूक की आवाज नहीं, विकास की गूंज की जरूरत है। एनडीए सरकार ही बिहार को सुरक्षित, समृद्ध और आत्मनिर्भर बना सकती है।”

Author
संजना झा पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव रखती हैं। वर्तमान में वह हिंदी माइक में बतौर असिस्टेंट एडिटर कार्यरत हैं। उन्हें समसामयिक घटनाएँ, राजनीति एवं लाइफस्टाइल जैसे विषयों में गहरी समझ और लेखन का व्यापक अनुभव प्राप्त है। अपनी खोजपरक दृष्टि, तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विषयों की गहराई तक पहुंचने की शैली के लिए वह जानी जाती हैं।
ज्वाइनिंग डेट: 16 अगस्त 2025

