“कौन बनेगा बिहार का चेहरा?” महागठबंधन में जल्द बड़ा ऐलान!

महागठबंधन में सीएम उम्मीदवार को लेकर बैठकों का दौर तेज, जल्द होगा बड़ा ऐलान

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। महागठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री चेहरे के औपचारिक ऐलान की तैयारियां जोरों पर हैं। सूत्रों के अनुसार, सभी दलों के बीच आम सहमति बन चुकी है कि आरजेडी नेता तेजस्वी यादव को सीएम फेस बनाया जाए। बताया जा रहा है कि महागठबंधन इसी हफ्ते आधिकारिक रूप से तेजस्वी यादव के नाम की घोषणा कर सकता है।

महागठबंधन में शामिल दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर लगातार मंथन चल रहा है। गुरुवार (09 अक्टूबर) को हुई बैठक में भी कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई। आरजेडी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि अब वक्त आ गया है कि सभी दल मिलकर तेजस्वी यादव को औपचारिक तौर पर मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करें। उन्होंने भरोसा जताया कि अगले एक-दो दिनों में सीट शेयरिंग और उम्मीदवारों के नामों पर भी अंतिम फैसला हो जाएगा।

सूत्रों के मुताबिक, इस बार लालू प्रसाद यादव की पार्टी आरजेडी लगभग 135 से 140 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है। कांग्रेस को 50 से 52 सीटें देने का प्रस्ताव दिया गया है, हालांकि कांग्रेस की ओर से 70 सीटों की मांग की जा रही है। साल 2020 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने 70 सीटों पर चुनाव लड़ा था, लेकिन सिर्फ 19 सीटें जीत सकी थी।

वहीं, इंडिया गठबंधन का हिस्सा कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) लिबरेशन यानी भाकपा (माले) को 20 से 25 सीटें मिलने की संभावना है, जबकि पार्टी 40 सीटों की मांग कर रही है। भाकपा (माले) ने पिछले चुनाव में 19 में से 12 सीटों पर जीत हासिल की थी।

गठबंधन में शामिल मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) भी कम से कम 40 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में है। सहनी ने यह भी संकेत दिए हैं कि अगर उनकी पार्टी को पर्याप्त सीटें दी जाती हैं और गठबंधन सत्ता में आता है, तो वे डिप्टी सीएम पद की मांग करेंगे।

ऐसे में यह तय माना जा रहा है कि महागठबंधन आने वाले दिनों में तेजस्वी यादव को चेहरा बनाकर बिहार की राजनीति में एकजुट होकर उतरने की रणनीति पर काम कर रहा है।

Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *