PAK-अफगानिस्तान संघर्ष: पाकिस्तान का दावा, 200 तालिबान ढेर

सीमा पर भड़की झड़प में दोनों देशों को भारी नुकसान, अफगान विदेश मंत्री ने शांति की अपील के साथ दी चेतावनी।

शनिवार रात पाकिस्तान और अफगानिस्तान की सीमा पर हिंसक झड़प हुई, जिसमें दोनों पक्षों को बड़ा नुकसान झेलना पड़ा। पाकिस्तान ने दावा किया कि उसके सैनिकों ने 200 से अधिक अफगान तालिबान लड़ाकों को मार गिराया, जबकि 23 पाकिस्तानी जवान भी मारे गए। अफगानिस्तान ने पलटवार में 58 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत और 25 सैन्य चौकियों पर कब्जे का दावा किया है।

सऊदी अरब–कतर के हस्तक्षेप से रुका संघर्ष

अफगान प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने बताया कि दोनों देशों के बीच झड़प शनिवार रात तक जारी रही, लेकिन सऊदी अरब और कतर की मध्यस्थता के बाद गोलीबारी रोक दी गई। उन्होंने कहा कि अब सीमावर्ती इलाकों में हालात नियंत्रण में हैं और अवैध गतिविधियों पर सख्त निगरानी रखी जा रही है।

अफगान पक्ष का दावा – 25 पाक चौकियों पर कब्जा

मुजाहिद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अफगान बलों ने पाकिस्तान की 25 सैन्य पोस्ट अपने कब्जे में ली हैं। अफगान अधिकारियों का यह भी आरोप है कि पाकिस्तान ने काबुल और पूर्वी इलाकों में बमबारी की थी, हालांकि पाकिस्तान ने इन आरोपों से इनकार किया है।

अफगान विदेश मंत्री बोले – “शांति चाहते हैं, लेकिन तैयार भी हैं”

भारत दौरे पर आए अफगान विदेश मंत्री अमीर खान मुतक्की ने कहा कि अफगानिस्तान पूरे क्षेत्र में अमन और स्थिरता चाहता है। उन्होंने कहा, “हम बातचीत के लिए तैयार हैं, लेकिन अगर शांति प्रयास सफल नहीं होते, तो हमारे पास अपने विकल्प मौजूद हैं।”

पाकिस्तान का पलटवार – 19 अफगान पोस्ट पर कब्जे का दावा

पाकिस्तानी सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि उनकी सेना ने जवाबी कार्रवाई में 19 अफगान चौकियों और कई ‘आतंकी ठिकानों’ पर कब्जा किया है। पाकिस्तान ने अफगान बलों की कार्रवाई को “बिना उकसावे का हमला” बताया।

TTP और भारत पर बयान

अफगान विदेश मंत्री मुतक्की ने पाकिस्तान से कहा कि वह अपने देश में पनप रहे उग्रवाद को रोके। उन्होंने दावा किया कि अफगानिस्तान में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के ठिकाने नहीं हैं।
भारत से रिश्तों पर पूछे गए सवाल पर मुतक्की ने कहा, “हम किसी से दुश्मनी नहीं चाहते। अफगानिस्तान हर देश से समान और शांतिपूर्ण संबंध चाहता है।”

Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *