सलमान की फटकार ने अशनूर के पेरेंट्स को किया इमोशनल
बिग बॉस 19 में वीकेंड का वार पर सलमान खान की फटकार देख अशनूर की मां-बाप हुए इमोशनल, लेकिन ऑडियंस ने दिखाया समर्थन
टीवी एक्ट्रेस अशनूर कौर ने महज 21 साल की उम्र में बिग बॉस 19 जैसे बड़े शो में अपनी जगह बना ली है। शो में उनकी दोस्ती अभिषेक के साथ काफी पसंद की जा रही है, लेकिन वीकेंड का वार पर उन्हें सलमान खान से कई बार फटकार भी पढ़ चुकी है। पिछले हफ्ते सलमान खान ने उन्हें खूब लताड़ा था, जिसकी प्रतिक्रिया अब अशनूर के पेरेंट्स ने दी है।
अशनूर के पिता ने ईटाइम्स से बातचीत में कहा कि वीकेंड का वार एपिसोड देखना उनके लिए बहुत डिस्टर्बिंग और मुश्किल था। उन्होंने माना कि मेकर्स की अपनी क्रिएटिव चॉइस होती है, जिससे ज्यादा व्यूज़ आकर्शन के लिए जुटाए जाते हैं। लेकिन पिता का कहना है कि जिस तरह अशनूर को फटकारा गया, उसे अधिक सेंसिटिविटी के साथ हैंडल किया जा सकता था। उन्होंने यह भी बताया कि सोशल मीडिया पर ऑडियंस ने पहले ही जजमेंट दे दिया था और अशनूर के समर्थन में काफी रिएक्शन देखने को मिले।
अशनूर की मां ने कहा कि उनकी बेटी ने पहले कभी बिग बॉस नहीं देखा था। उन्होंने बताया कि अशनूर को कंफेशन रूम और शो के नियमों की जानकारी नहीं थी। जब कुनिका जी ने सुरसुरी वाला कमेंट बताया, तो पिता ने अशनूर को सुझाव दिया कि वह कंफेशन रूम में जाकर फुटेज दिखाने को कह सकती थी। मां ने कहा कि अशनूर ने पूरी सिचुएशन मैच्योर तरीके से संभाली, जिससे वह खुद भी हैरान रह गईं।
अशनूर की मां ने आगे कहा कि सलमान की फटकार देखना उनके लिए बहुत इमोशनल और कठिन था। उन्होंने खूब रोई और पिता भी पूरी रात सो नहीं पाए। मां ने यह भी बताया कि शो में अशनूर को अक्सर छिपकली और चुड़ैल कहा जाता है, लेकिन अब तक उन्होंने किसी के लिए भी अब्यूसिव शब्द का इस्तेमाल नहीं किया।
इस तरह, अशनूर कौर ने कम उम्र में ही बिग बॉस के दबाव और आलोचनाओं को संभालते हुए अपनी प्रोफेशनलिज्म और मैच्योरिटी का लोहा मनवाया है।

Author
संजना झा पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव रखती हैं। वर्तमान में वह हिंदी माइक में बतौर असिस्टेंट एडिटर कार्यरत हैं। उन्हें समसामयिक घटनाएँ, राजनीति एवं लाइफस्टाइल जैसे विषयों में गहरी समझ और लेखन का व्यापक अनुभव प्राप्त है। अपनी खोजपरक दृष्टि, तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विषयों की गहराई तक पहुंचने की शैली के लिए वह जानी जाती हैं।
ज्वाइनिंग डेट: 16 अगस्त 2025

