क्या एनडीए की जीत के बाद फिर नीतीश कुमार ही बनेंगे मुख्यमंत्री?

बिहार चुनाव 2025: क्या एनडीए की जीत के बाद फिर नीतीश कुमार ही बनेंगे मुख्यमंत्री? अमित शाह और गडकरी के बयान से सस्पेंस बढ़ा

बिहार में विधानसभा चुनाव का माहौल चरम पर है। एनडीए और महागठबंधन दोनों ने सीटों का बंटवारा और उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। नामांकन की प्रक्रिया जोरों पर है, और नेता गांव–गांव जाकर जनता से समर्थन मांग रहे हैं। लेकिन इस बार हर तरफ एक ही सवाल गूंज रहा है — अगर एनडीए की जीत होती है तो क्या नीतीश कुमार ही फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे?

एनडीए भले ही नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहा है, लेकिन उनके दोबारा मुख्यमंत्री बनने को लेकर अब संशय गहराने लगा है। इस सस्पेंस को और हवा दी है दो बड़े नेताओं — केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी — के हालिया बयानों ने। दोनों ने इशारों में कहा कि मुख्यमंत्री पद का फैसला चुनाव के बाद विधायक दल करेगा।

नितिन गडकरी ने एक टीवी कार्यक्रम में कहा, “बिहार में एनडीए की सरकार बनना तय है, लेकिन यह निर्णय कि मुख्यमंत्री कौन बनेगा, चुनाव नतीजों के बाद एनडीए, बीजेपी और जेडीयू के शीर्ष नेतृत्व मिलकर करेंगे। यह फैसला पार्टी के संसदीय बोर्ड की मंजूरी से ही होगा।”
गडकरी के इस बयान के बाद सियासी गलियारों में चर्चाएं तेज हो गईं।

वहीं पटना में एक अन्य कार्यक्रम में अमित शाह से जब यही सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, “मैं किसी को मुख्यमंत्री बनाने वाला कौन होता हूं? हमारे गठबंधन में कई दल हैं, और चुनाव के बाद विधायक दल नेता चुनेगा।” हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि “फिलहाल हम नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ रहे हैं और वही हमारा चेहरा हैं।”

अब बिहार की सियासत में यह मुद्दा चर्चा का सबसे बड़ा विषय बन गया है। विपक्ष जहां इसे एनडीए की अंदरूनी खींचतान बता रहा है, वहीं जनता के बीच यह जिज्ञासा बढ़ती जा रही है कि क्या नीतीश कुमार एक बार फिर सत्ता संभालेंगे या इस बार एनडीए कोई नया चेहरा सामने लाएगा।

Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *