बिहार चुनाव: महागठबंधन में सीट शेयरिंग तय, 12 सीटों पर अब भी विवाद
लालू यादव और कांग्रेस नेतृत्व की बातचीत से बनी सहमति, एनडीए में भी सीट बंटवारे को लेकर बैठकें जारी
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सियासी गतिविधियां तेज हो गई हैं। महागठबंधन के अंदर सीट बंटवारे को लेकर आखिरकार सहमति बन गई है। सूत्रों के मुताबिक, बीती रात देर तक चली बैठक में ज्यादातर सीटों पर समझौता हो गया, हालांकि कुछ सीटों पर अब भी सहमति नहीं बन पाई है।
बताया जा रहा है कि राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और कांग्रेस के शीर्ष नेताओं के बीच फोन पर बातचीत हुई, जिससे कई सीटों पर लंबे समय से चल रहा विवाद खत्म हो गया। अब उम्मीद जताई जा रही है कि महागठबंधन जल्द ही सीटों का औपचारिक ऐलान करेगा।
ऐसे हो सकता है बंटवारा
सूत्रों का कहना है कि राजद को 135, कांग्रेस को 55, वीआईपी को 18, भाकपा माले को 20, सीपीआई को 6, सीपीएम को 4, झामुमो को 2, आरएलजेपी को 2 और आईपी गुप्ता को 1 सीट मिलने की संभावना है। कुछ सीटों पर दलों के बीच उम्मीदवारों के एडजेस्टमेंट का फॉर्मूला भी अपनाया जाएगा।
12 सीटों पर मतभेद जारी
करीब दर्जनभर सीटों पर अब भी पेंच फंसा हुआ है।
- वीआईपी पार्टी का दावा शेखपुरा, सिमरी बख्तियारपुर, भभुआ, बड़हरा, महिषी और गौराबराम सीटों पर है।
- कांग्रेस ने बायसी, बहादुरगंज और सहरसा सीट मांगी हैं।
- आरजेडी ने भाकपा माले की घोसी और पालीगंज सीट पर दावेदारी की है।
- सीपीआई हरलाखी सीट चाहती है, जबकि झामुमो को कटोरिया और मनिहारी सीटें मिलने की संभावना है।
पशुपति पारस से नहीं बनी बात
आरएलजेपी नेता पशुपति पारस कुशेश्वरस्थान या वैशाली सीट चाहते हैं और उन्होंने शर्त रखी है कि सूरजभान सिंह को उसी सीट से उतारा जाए। सूत्रों के मुताबिक, विवादित सीटों पर आज समझौता हो सकता है। सब कुछ तय होने के बाद महागठबंधन 12 या 13 अक्टूबर को सीट शेयरिंग का ऐलान कर सकता है।
इस बीच, वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी शनिवार को तेजस्वी यादव के एक पोलो रोड स्थित आवास पर पहुंचे, जहां दोनों के बीच लंबी बैठक हुई। कहा जा रहा है कि इस बैठक में कई सीटों पर सहमति बनी है।
एनडीए में भी मंथन जारी
उधर, एनडीए खेमे में भी सीट बंटवारे पर हलचल जारी है। दिल्ली में आज एनडीए के प्रमुख नेताओं की बैठक हो रही है। इस बैठक में धर्मेंद्र प्रधान, विनोद तावडे, सम्राट चौधरी, दिलीप जायसवाल, ऋतुराज सिन्हा और मंगल पांडे शामिल हैं।
जेडीयू नेता ललन सिंह और संजय झा भी दिल्ली पहुंच चुके हैं।
सूत्रों के मुताबिक, एलजेपी (रामविलास) को गोविंदगंज सीट देने पर सहमति बन गई है, लेकिन ब्रह्मपुर सीट पर बीजेपी अब भी राजी नहीं है।
उपेंद्र कुशवाहा बाजपट्टी और शेखपुरा सीटों पर अड़े हैं, जबकि जीतन राम मांझी सात सीटों से कम मिलने पर नाराज बताए जा रहे हैं। मांझी आज बीजेपी नेताओं से मुलाकात करेंगे।

Author
संजना झा पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव रखती हैं। वर्तमान में वह हिंदी माइक में बतौर असिस्टेंट एडिटर कार्यरत हैं। उन्हें समसामयिक घटनाएँ, राजनीति एवं लाइफस्टाइल जैसे विषयों में गहरी समझ और लेखन का व्यापक अनुभव प्राप्त है। अपनी खोजपरक दृष्टि, तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विषयों की गहराई तक पहुंचने की शैली के लिए वह जानी जाती हैं।
ज्वाइनिंग डेट: 16 अगस्त 2025

