तेजस्वी पर तेज प्रताप का वार – “पहले सरकार बनाओ”
तेज प्रताप ने कहा – तेजस्वी पहले आरजेडी की सरकार बनवाएं, फिर नौकरी देने की बात करें।
बिहार की राजनीति में एक बार फिर लालू परिवार सुर्खियों में है। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव के हालिया चुनावी वादे पर सवाल उठाकर नया सियासी माहौल बना दिया है।
दरअसल, तेजस्वी यादव ने हाल ही में ऐलान किया था कि अगर आरजेडी की सरकार बनी, तो “हर घर के एक सदस्य को सरकारी नौकरी” दी जाएगी। इस पर तेज प्रताप ने तीखा तंज कसते हुए कहा —
“पहले आरजेडी की सरकार तो बन जाए।”
तेज प्रताप इन दिनों अपनी नई पार्टी ‘जन शक्ति जनता दल’ (JJD) के प्रचार में पूरी तरह सक्रिय हैं। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी के उम्मीदवारों की सूची अगले कुछ दिनों में घोषित की जाएगी और यह “एक बड़ी घोषणा” होगी।
पत्रकारों द्वारा एनडीए नेताओं के आरजेडी में शामिल होने पर पूछे गए सवाल पर तेज प्रताप ने कुछ भी बोलने से इंकार किया, लेकिन अपनी पार्टी की योजनाओं पर कहा —
“परसों हमारे उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए जाएंगे।”
हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM से गठबंधन को लेकर पूछे गए सवाल पर तेज प्रताप ने कहा कि सभी पार्टियों से बातचीत जारी है और “समय आने पर सबको पता चल जाएगा।”
जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि वे किस सीट से चुनाव लड़ेंगे, तो तेज प्रताप कुछ नाराज नजर आए। उन्होंने कहा —
“मैं पहले ही कह चुका हूं कि मैं अपनी पुरानी सीट महुआ से ही चुनाव लड़ूंगा, फिर वही सवाल क्यों बार-बार पूछते हो?”
बता दें कि AIMIM ने हाल ही में घोषणा की है कि वह बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में करीब 100 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी। यह संख्या पिछली बार से लगभग पांच गुना ज्यादा है। पार्टी का दावा है कि वह बिहार में एक “तीसरा राजनीतिक विकल्प” खड़ा करना चाहती है, जहां अब तक राजनीति मुख्य रूप से एनडीए (भाजपा गठबंधन) और महागठबंधन (कांग्रेस-राजद गठबंधन) के इर्द-गिर्द घूमती रही है।
तेज प्रताप के इस बयान से यह साफ है कि बिहार की सियासत में परिवारिक मतभेद एक बार फिर सुर्खियों में हैं, और चुनाव से पहले आरजेडी को अंदरूनी चुनौतियों से भी निपटना होगा।

Author
संजना झा पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव रखती हैं। वर्तमान में वह हिंदी माइक में बतौर असिस्टेंट एडिटर कार्यरत हैं। उन्हें समसामयिक घटनाएँ, राजनीति एवं लाइफस्टाइल जैसे विषयों में गहरी समझ और लेखन का व्यापक अनुभव प्राप्त है। अपनी खोजपरक दृष्टि, तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विषयों की गहराई तक पहुंचने की शैली के लिए वह जानी जाती हैं।
ज्वाइनिंग डेट: 16 अगस्त 2025

