दिलीप जायसवाल का बयान – मोकामा कांड पर होगी सख्त कार्रवाई
RJD प्रमुख लालू यादव पर निशाना साधते हुए बोले — “जिन्हें काम नहीं होता, वही छोटी बातों पर निंदा करते हैं”
पटना: बिहार में हाल ही में हुए मोकामा हत्याकांड पर प्रदेश की राजनीति गर्म है। इस बीच, बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बिहार में आज पूरी तरह कानून का राज कायम है। उन्होंने कहा कि अपराधी चाहे कितना भी प्रभावशाली क्यों न हो, उसे सज़ा जरूर मिलेगी। जायसवाल ने कहा, “बिहार में अपराधी कोई भी हो, उसे कानून के राज में सज़ा मिलती है। जांच रिपोर्ट आने पर ही इस पर विस्तार से कुछ कहा जा सकता है, लेकिन पूरा प्रशासन घटना पर नज़र रखे हुए है और अपराधियों पर मुस्तैदी से कार्रवाई कर रहा है।”
उन्होंने बताया कि प्रशासन ने मामले की जांच तेज कर दी है और दोषियों को जल्द ही पकड़ा जाएगा। जायसवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्र सरकार दोनों ही अपराध पर सख्त हैं और बिहार में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए निरंतर काम कर रहे हैं।
इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा। RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव द्वारा NDA के घोषणापत्र पर किए गए ट्वीट का जवाब देते हुए जायसवाल ने कहा, “लालू यादव को शायद पता नहीं है कि कल NDA के पांचों पांडवों ने मिलकर यह घोषणापत्र जारी किया था। लालू यादव के पास शायद कोई काम नहीं है, जिन्हें काम नहीं होगा, वे ऐसी छोटी-छोटी बातों पर निंदा करते रहेंगे।”
उन्होंने आगे कहा कि NDA का घोषणापत्र बिहार के सर्वांगीण विकास पर केंद्रित है। इसमें युवाओं के रोजगार, महिला सशक्तिकरण, किसानों की आय बढ़ाने और बिहार के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने पर विशेष ध्यान दिया गया है।
दिलीप जायसवाल ने विश्वास जताया कि NDA इस बार भारी बहुमत से बिहार में सरकार बनाएगा। उन्होंने कहा कि जनता अब विकास चाहती है, न कि नकारात्मक राजनीति। “बिहार के लोग अब उस दौर से निकल चुके हैं जब सिर्फ जाति और नफरत की राजनीति होती थी। जनता अब काम और विकास पर वोट करती है, और NDA उसी पर खरा उतर रहा है।”
जायसवाल ने कहा कि भाजपा और NDA की सरकार बिहार को एक नई दिशा देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और आने वाले चुनाव में जनता इसका परिणाम जरूर दिखाएगी।

Author
संजना झा पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव रखती हैं। वर्तमान में वह हिंदी माइक में बतौर असिस्टेंट एडिटर कार्यरत हैं। उन्हें समसामयिक घटनाएँ, राजनीति एवं लाइफस्टाइल जैसे विषयों में गहरी समझ और लेखन का व्यापक अनुभव प्राप्त है। अपनी खोजपरक दृष्टि, तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विषयों की गहराई तक पहुंचने की शैली के लिए वह जानी जाती हैं।
ज्वाइनिंग डेट: 16 अगस्त 2025

