बिहार चुनाव से पहले सीट बंटवारे पर विवाद, कांग्रेस ने दी 24 घंटे की चेतावनी
बिहार चुनाव 2025: सीट बंटवारे को लेकर महागठबंधन में मचा घमासान, कांग्रेस ने दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर हलचल तेज हो गई है। सूत्रों के मुताबिक, राजद ने कांग्रेस को 50 सीटों पर चुनाव लड़ने का प्रस्ताव दिया है, लेकिन कांग्रेस 60 सीटों पर अड़ी हुई है। कांग्रेस ने राजद को 24 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि अगर जल्द निर्णय नहीं लिया गया, तो वह पहले चरण के उम्मीदवारों की सूची खुद जारी कर देगी।
पहले चरण के नामांकन की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर है, लेकिन अब तक दोनों दलों में सहमति नहीं बन पाई है। राजद का कहना है कि चर्चा केवल 50 सीटों या उससे कम पर ही होगी, जबकि कांग्रेस कम से कम 60 सीटों की मांग पर अडिग है। बताया जा रहा है कि अब यह खींचतान दिल्ली तक पहुंच गई है, जहां तेजस्वी यादव राहुल गांधी से मुलाकात कर समाधान निकालने की कोशिश करेंगे।
दिल्ली रवाना होंगे लालू, राबड़ी और तेजस्वी यादव
बिहार में सीट बंटवारे को लेकर चल रही हलचल के बीच लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव आज दिल्ली रवाना हो रहे हैं। उन्हें “लैंड फॉर जॉब केस” से जुड़ी सुनवाई में 13 अक्टूबर को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश होना है। अदालत ने सभी आरोपियों को व्यक्तिगत रूप से उपस्थित रहने का निर्देश दिया है। राजनीतिक गलियारों में माना जा रहा है कि तेजस्वी यादव का यह दिल्ली दौरा केवल कानूनी कारणों से नहीं, बल्कि गठबंधन के भीतर सीट शेयरिंग पर अंतिम रणनीति तय करने के लिहाज से भी अहम है।
JMM ने 15 अक्टूबर तक का दिया अल्टीमेटम
झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने भी बिहार में अपनी हिस्सेदारी को लेकर दबाव बढ़ा दिया है। पार्टी ने कहा है कि अगर 15 अक्टूबर तक सीटों का बंटवारा तय नहीं हुआ तो वह अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर देगी। JMM ने बिहार की 12 सीटों पर दावा किया है जो झारखंड की सीमा से लगी हैं, जिनमें तारापुर, कटोरिया, मनिहारी, झाझा, बांका, ठाकुरगंज, रूपौली, रामपुर, बनमनखी, जमालपुर, पीरपैंती और चकाई शामिल हैं। पार्टी का कहना है कि झारखंड विधानसभा चुनाव में उसने राजद को सात सीटें दी थीं, इसलिए अब बिहार में उसी अनुपात में सम्मान चाहती है।
VIP प्रमुख मुकेश सहनी भी नाराज
महागठबंधन की सहयोगी विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख मुकेश सहनी की नाराजगी भी सामने आई है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि “14 नवंबर को ऐसी सरकार बनेगी जहां हर वर्ग को सम्मान और अधिकार मिलेगा।” उनकी इस पोस्ट में महागठबंधन का जिक्र नहीं था, जिससे राजनीतिक हलचल बढ़ गई है। जानकारी के अनुसार, सहनी ने 30 सीटों और डिप्टी सीएम पद की मांग की है, जिससे गठबंधन के शीर्ष नेताओं के लिए स्थिति और जटिल हो गई है।
कांग्रेस ने कहा – गठबंधन अब भी मजबूत है
इन सभी विवादों के बीच कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि बिहार में महागठबंधन पूरी तरह एकजुट है और RJD, कांग्रेस तथा JMM मिलकर चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि गृह मंत्री अमित शाह नाकारा हैं और बीजेपी जनता को असली मुद्दों से भटकाने की कोशिश कर रही है। साथ ही वक्फ बिल पर बोले कि किसी भी निर्णय से पहले सभी पक्षों से बातचीत जरूरी है।

Author
संजना झा पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव रखती हैं। वर्तमान में वह हिंदी माइक में बतौर असिस्टेंट एडिटर कार्यरत हैं। उन्हें समसामयिक घटनाएँ, राजनीति एवं लाइफस्टाइल जैसे विषयों में गहरी समझ और लेखन का व्यापक अनुभव प्राप्त है। अपनी खोजपरक दृष्टि, तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विषयों की गहराई तक पहुंचने की शैली के लिए वह जानी जाती हैं।
ज्वाइनिंग डेट: 16 अगस्त 2025

